श्रीमद् भागवत कथा डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडे के यहां छठवें दिन कथाओं की भरमार
एक के बाद एक मन मोह लेने वाली कथा अमृत स्वरूप आकाश से बरस बरस रही थी सोता अमृत के रस में भीगे हुए तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान को गुजा रहे थे महिलाएं भी रोमांचक कथा का आनंद लेते हुए डांस में लीन हो गई और लगातार घंटों गोपी नृत्य करती रही बड़े-बड़े अतिथियों का और अधिकारियों का पंडाल में जमावड़ा हुआ ।आज कथा का सातवां दिन है आइए कथा पंडाल में आपका भी स्वागत है यजमान है कड़े दिन पांडे विजय नाथ पांडे और कथावाचक है पंडित आचार्य पवन देव जी महाराज अयोध्या धाम कथा स्थल डीआईजी राजेंद्र प्रसाद जी सीएमओ डॉक्टर अनिल पांडे जी ग्राम रानापुर नियर जरौना रेलवे स्टेशन जिला जौनपुर* ।