मछली शहर विधानसभा के जरौना रेलवे स्टेशन के पास रानापुर गांव में डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडे सीआरपीएफ कैंप त्रिशुंडी के पैतृक आवास रानापुर ब्लॉक बरसठी में चल रहा श्रीमद् भागवत कथा कथावाचक अयोध्या के आचार्य पंडित पवन देव जी महाराज ने कथा के अन्तिम दिन में सैकड़ों कथाएं सुनाने के बाद गोपी कृष्ण का विवाह मंचन कराया उसमें डीआईजी राजेंद्र प्रसाद के पूरे परिवार ने विधि विधान से पूजा किया और डीआईजी साहब ने गोपियों के साथ नित्य भी किया भारी संख्या में श्रद्धालु लोग कथा का आनंद ले रहे थे क्षेत्र के बड़े-बड़े वरिष्ठ गणमान्य अधिकारी समाजसेवी नेता मौजूद रहे और कथा का अमृत रस बरस रहा था श्राद्धलुओ ने लुफ्त उठाया और महिलाओं ने गोपिया बनकर कथा के प्रारंभ से कथा के अंत तक नृत्य करती रही । कथावाचक थे अयोध्या के आचार्य पंडित पवन देव जी महाराज और यजमान थे डीआईजी साहब के पिता श्री कडेदीन जी महाराज और आचार्य श्री विजय पांडे जी महराज।