निशुल्क शिविर आयोजित करीब 300 लोगो ने उठाया लाभ–
निशुल्क शिविर आयोजित करीब 300 लोगो ने उठाया लाभ–
मड़ियाहूं जौनपुर सरकारी अस्पताल के सामने
राजकुमार लाइफ लाइन हॉस्पिटल के द्वारा लिवर की जांच फाइब्रोस्कैन मशीन के द्वारा 23 जुलाई दिन रविवार को निशुल्क जांच किया गया और मरीजों को समझाया गया लीवर में फैट और चर्बी जमा हो जाती है ऐसी संभावना ज्यादा लोगों में होती है जिन्हे मोटापा डायबिटीज या ब्लड में कोलेस्ट्रोल की मात्रा ज्यादा होने से फैटी लीवर की संभावना होती रहती है समय रहते जांच एव इलाज होने से मधुमेह रक्तचाप थायराइड की स्थिति से बीमारियों से बचाया जा सकता है जिसमें सुबह 10:00 से लोगों की जांच की जा रही है शाम 5:00 बजे तक 300 लोगो की जांच डॉ भगवान यादव डॉ आलोक सिंह एमडी फिजीशियन के द्वारा निशुल्क किया गया