क्रांतिकारी नेता जज सिंह अन्ना की देवी पंडालों में मुख्य अतिथि बुलाने की लगीं होड़ –मालाओं से लादकर अन्ना का किया स्वागत*।
*क्रांतिकारी नेता जज सिंह अन्ना की देवी पंडालों में मुख्य अतिथि बुलाने की लगीं होड़ –मालाओं से लादकर अन्ना का किया स्वागत*।
जंघई बरसठी -जौनपुर जिले के जाने-माने समाजसेवी क्रांतिकारी नेता जज सिंह अन्ना का देवी पंडालों में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने की होड़ लगी रही, सैकड़ो पंडालों में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने एवं स्वागत करने के लिए जज सिंह अन्ना आमंत्रित किए गए थे अन्ना ने पूरी कोशिश किया कि सभी पंडालों में आरती के समय पहुंचूं अन्ना जौनपुर जिले के जंघई जंक्शन के पास बहु- चर्चित चार जिलों से आने वाले मुख्य अतिथि जन कल्याण सेवा समिति भोगीपुर के दुर्गा पंडाल में षष्टी के दिन आरती किया और वहां माता रानी की चुनरी और मालाओं से अन्ना का भरपूर स्वागतम हुआ अन्ना सप्तमी के दिन नवदुर्गा पूजा समिति शहरमा में अन्ना का जोरदार भव्य स्वागत मालाओं से लादकर किया गया अष्टमी के दिन अन्ना निगोह बाजार एंव श्री नवल दुर्गा पूजा समिति जमुनीपुर में 2000 लोगों के बीच अन्ना का बहुत जोरदार भब्य स्वागत हुआ क्योंकि अन्ना निगोह -कूसा रोड और जमुनीपुर- बनकट रोड बनवाने में सफल हो गए, सभी दुर्गा पंडालो में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, बालहंस, कार्यक्रम और भजन गायन की धूम रही, इतनी खुशहाल सनातन धर्म कभी नहीं देखा गया था अब भारत हिंदू राष्ट्र की तरफ दुर्गा पूजा पंडालून के आशीर्वाद से पूरी तरह बढ़ चुका है अन्ना हनुमान नगर -बारी गांव , दूबेगंज -दियांवा , दाउदपुर, कटवार, आदमपुर दुर्गा पूजा समिति, आदि स्थानों पर माता रानी की आरती किए। और लोगों ने अन्ना का जोरदार स्वागत किया । जज सिंह अन्ना जिले के ऐसे नेता है जो निस्वार्थ भाव से कठिन से कठिन जनता की समस्याओं को हल करते हैं ।