जमालापुर उत्तर पट्टी दुर्गा माता मंदिर पर अनंत विभूषित श्री काशी धाम पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज का भागवत मूल पारायण एवं शतचंडी महायज्ञ 28 अप्रैल रविवार से 4 मई शनिवार तक संपन्न
जमालापुर उत्तर पट्टी दुर्गा माता मंदिर पर अनंत विभूषित श्री काशी धाम पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज का भागवत मूल पारायण एवं शतचंडी महायज्ञ 28 अप्रैल रविवार से 4 मई शनिवार तक संपन्न हुआ भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ लगभग 1000 महिलाएं और 1000 पुरुष के साथ यह यज्ञ संपन्न
हुआ इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे कि चारों तरफ गाड़ियों का अंम्बार लगा हुआ था । जमालपुर क्षेत्र में यह कथा होने से क्षेत्र में शांति और ईश्वर की भक्ति बढी है जज सिंह अन्ना कथा श्रवण और भंडारा प्रसाद में पहुंचे
उन्होंने कहा कि मैं राजनैतिक नहीं हूं और किसी भी पार्टी का प्रचार प्रसार नहीं करूंगा । क्षेत्र के जाने-माने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर निशुल्क चश्मा वितरण करने वाले नारायण सिंह जी ने जज सिंह अन्ना और आये हुए अतिथियों का जोरदार स्वागत किया ।