जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं क्षेत्र के अंतर्गत भौरास अज्ञात के कारण डॉक्टर राजनाथ पाल के घर मे लगी आग लाखों रुपए का अनाज और जानवर हुए खाक
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं क्षेत्र के अंतर्गत भौरास अज्ञात के कारण डॉक्टर राजनाथ पाल के घर मे लगी आग लाखों रुपए का अनाज और जानवर हुए खाक
आपको बताते चलें पूरा मामला मछली शहर लोकसभा 74 क्षेत्र भौरास का है
लगभग कई गांव के लोग और फायर ब्रिगेड के सहयोग से चार से पांच घंटे में किसी तरह आग को काबू पाया जब तक आग को बुझाया गया तब तक सारा सामान और पशु खाक हो गया इस घर में लगभग 52 परिवार रहते हैं सब का सामान इसी बकरी में रखा जाता है लगभग 50कुंटल गेहूं और भूसा 10 मवेशी 6 मवेशी जलकर हुए खाक
अन्य जरूरत की समान जलकर हो गया खाक परिवार रो रो कर हुआ बुरा हाल लगभग 7भाई सब साथ रहते है
पीड़ित ने बताया अब हमारे पास कुछ नहीं रहा खाने के लिए