विद्वानों की टोली में श्रीमद् भागवत महापुराण श्री कृष्ण कथामृतम पुस्तक का हुआ विमोचन*
*विद्वानों की टोली में श्रीमद् भागवत महापुराण श्री कृष्ण कथामृतम पुस्तक का हुआ विमोचन*
मछली शहर विधानसभा के उमरी, भटहर गांव के निवासी श्री गिरजा शंकर तिवारी जी पूर्व निदेशक संख्या विभाग आई.ए.एस. ने अपने 81वें जन्मदिन पर अपनी आठवीं कृति पुस्तक श्रीमद् भागवत कथा महापुराण श्री कृष्ण कथा अमृतम पुस्तक का विमोचन करवाया, पुस्तक में दशम स्कंध की आध्यात्मिक व्याख्या है । जिसमें ज्ञानपुर, प्रयागराज, आजमगढ़ ,जौनपुर, लखनऊ से बहुत से विद्वान पधारे हुए थे, श्री गिरजा शंकर तिवारी एक प्रकाण्ड विद्वान भी है पुस्तक लिखने का आपको बहुत शौक है। श्री तिवारी जी अपने कुलगुरु श्रीं उमाकांत शास्त्री जी को आदर्श मानते हैं उनके सानिध्य में श्री राम कथा श्रवण किया और रामचरितमानस पाठ का कार्यक्रम कराकर विद्वान वक्ताओं को सम्मानित किया और विद्वान वक्क्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया, इंद्रियों को वश में रखते हुए ज्ञान प्राप्त करना और मोक्ष प्राप्त करना हर मनुष्य हर जीव का लक्ष्य होना चाहिए पुस्तक का विमोचन के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर प्रो. विद्या मणि त्रिपाठी, प्रो.शम्भू नाथ डा. भारतेन्दु जी,प्रो.कैलारस नाथ चतुर्वेदी पारस जी, डॉक्टर बलराम पांडे, प्रो.लालचंद शुक्ला जी, शिवकुमार सिंह ,लाल साहब सिंह सूर्य प्रकाश सिंह, जज सिंह अन्ना, धार्मिक जीवन एवं वेद पुराणों पर विस्तृत व्याख्यान किया । सभी विद्वानों ने श्री गिरजा शंकर तिवारी को 81वें जन्मदिन पर दीर्घायु होने की कामना दी और मोक्ष प्राप्ति की तरफ बढ़ते कर्म की सराहना की ।