मडियाहू बिजली कर्मी ने मांगा घुस पत्रकार ने किया हस्तक्षेप हुआ पत्रकार के घर का बिजली गुल
तहसील मरियाहू जिला जौनपुर पोस्ट खजुराहो ग्राम जगदीशपुर में 2 दिन से लगातार बिजली कटा रहा जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान रहे बार-बार शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रहा।
वरिष्ठ पत्रकार बृज बिहारी दुबे संपादक के एस फास्ट न्यूज़ के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया गया और विभाग से संबंधित अन्य अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
आज संविदा बिजली कर्मी राजकुमार यादव बिजली सही करने के लिए आया और क्षेत्रवासियों से बिजली बनाने के एवज में पहले पैसा मांगने लगा जिसका वरिष्ठ पत्रकार व संपादक बृज बिहारी दुबे ने विरोध किया तो अन्य सभी का लाइट जोड़ते हुए वरिष्ठ पत्रकार ब्रिज बिहारी दुबे के घर का लाइट काट दिया और कहता है मैं अपने मन का मालिक हूं एसडीओ क्या करेंगे जाकर उनसे भी शिकायत कर दो मुख्यमंत्री बैठे हैं लखनऊ में वह यहां आकर लाइन नहीं बनाएंगे मुख्यमंत्री से बनवाओ।