जज सिंह अन्ना का नहर में पानी को लेकर आमरण-अनशन एसडीएम सदर पवन ,जेई नहर प्रवीन ने 12 बजे नहर में पानी खोलकर तुड़वाया* ।
*जज सिंह अन्ना का नहर में पानी को लेकर आमरण-अनशन एसडीएम सदर पवन ,जेई नहर प्रवीन ने 12 बजे नहर में पानी खोलकर तुड़वाया* ।
जौनपुर -क्रांतिकारी नेता जज सिंह अन्ना किसानों के हित के लिए शारदा सहायक खंड-39 नहर में पानी नहीं आने को लेकर आज 25 जुलाई को बेवुनियादी आमरण अनशन पर जिलाधिकारी कार्यालय धरना स्थल पर बैठ गए। जिलाधिकारी कार्यालय ने भी अपना सक्त रवैया अपनाते हुए लखनऊ सिचाई विभाग से आदेशित करवाया कि तुरंत नहर में पानी खोलिए । 3:00 बजे एसडीएम सदर पवन यादव और के नहर विभाग के जेई प्रवीण तिवारी ने धरना स्थल पर आकर जज सिंह अन्ना का आमरण अनशन तुड़वाया और कहां की नहर में पानी खोल दिया गया है
फोटो और वीडियो देख लीजिए कई अधिकारियों की उपस्थिति में अन्ना ने उनकी बात मानकर अनशन तोड़ा । और कहां किया टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो मैं फिर अनशन करूंगा ।अधिकारियों ने कहा कि अगर अन्ना आमरण अनशन पर नहीं बैठते तो लखनऊ से पानी खोलने का आदेश नहीं आता और नहर में पानी खुलना संभव नहीं था । उपस्थित लोगों ने अन्ना का स्वागत करते हुए किसानों के हित में अन्ना की तारीफ की और अन्ना को आशीर्वाद दिया ।