विकसित भारत 2047 के थीम पर SCL इंटरनेशनल स्कूल मई डीह रोड ददरा मडियाहू में कला पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया
विकसित भारत 2047 के थीम पर SCL इंटरनेशनल स्कूल मई डीह रोड ददरा मडियाहू में कला पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम विलास पाल जिला अध्यक्ष मछली शहर भाजपा की उपस्थिति में बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा भारत को विकसित बनने में छात्रों के योगदान को भी बताया गया स्कूल के प्रबंधक श्री छोटेलाल गुप्त जी ने बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया ।