जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील के बरीगांव नेवादा स्लेमपुर श्री रामलीला समिति द्वारा मंगलवार की शाम बड़े ही धूमधाम से श्री रामलीला समिति
जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील बरीगांव के नेवादा स्लेमपुर में श्री रामलीला समिति द्वारा मंगलवार की शाम बड़े ही धूमधाम से श्री रामलीला समिति की सौजन्य से मनाया गया ।
बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला समिति स्लेमपुर के द्वारा (भोरैता की बारी )पर मनाया गया।
रामऔर रावण का युद्व जिसमे राम ने रावण का बध किया इसके बाद
रावण का पुतला दहन होते ही पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंजायमन हो उठा। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
राम रावण युद्ध और रावण का पुतला दहन को देखने के लिए रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे मौजूद रहे। प्रभु श्री राम ने रावण का बध किया । तत्पश्चात रावण का पुतला फूंका गया ।
इस प्रकार सुरक्षा की जिम्मेदारी मडियाहूं थाना
सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष मड़ियाहूं अनिल कुमार, तथा,मडियाहू पुलिस मय फोर्स भी मौजूद रही।
उक्त अवसर पर श्री रामलीला समिति अध्यक्ष धर्मेद्र मौर्य, पंकज मौर्य, कमलेश तिवारी, बबलू तिवारी, सुनील पटेल, नीरज मौर्य, बृजेश गौड़ अमन मौर्य ,सहित श्री राम लीला समिति के समस्त पदाधिकारी सहित तमाम गणमान्य लोग , व भक्त गण मौजूद रहे।